Ponytail side effects: टाइट चोटी बनाने से आपके बालों की जड़ों पर प्रैशर पड़ता है और ये कमजोर हो जाते हैं। साथ ही इससे आपको माइग्रेन भी हो सकता है।
पोनीटेल हेयर स्टाइल के नुकसान-Tight ponytail effects
1. तेजी से झड़ सकते हैं आपके बाल
पोनीटेल हेयर स्टाइलके कई नुकसान हैं। उसमें सबसे पहला नुकसान ये है कि टाइट चोटी बनाने या फिर पोनीटेल बनाने से आपके बालों की जड़ों पर जोर पड़ता है। इससे बाल कमजोर होने लगते हैं और जड़ों से अलग हो जाते हैं। इस तरह ये तेजी से आपके बालों के झड़ने का कारण बन सकता है। इसलिए अगर आप पोनीटेल हेयर स्टाइल बनाते हैं और आपके बाल ज्यादा झड़ते हैं, तो अपनी हेयरस्टाइल में बदलाव करें।
2. सिरदर्द या माइग्रेन
अपने बालों को इस तरह बांधने की सबसे आम प्रतिक्रिया के रूप में आपको सिरदर्द या माइग्रेन हो सकता है। पोनीटेल सिर की त्वचा और चेहरे के आसपास की नसों को खींचती है। साथ ही इससे तंत्रिका तंत्र भी प्रभावित होने लगती है। साथ ही इस तरह का खिंचाव एक दर्द पैदा करता है जिससे आपको सिरदर्द या माइग्रेन हो सकता है। साथ ही ये तनाव का भी कारण बन सकता है।
3. गर्दन में तनाव और दर्द हो सकता है
आपको लग सकता है कि बालों का बांधना सिर्फ आपके सिर से जुड़ा हुआ है लेकिन ऐसा नहीं है। जब आप बहुत टाइट चोटी बना कर रखते हैं, तो ये खिंचाव और एक अजीब सा स्ट्रेस पैदा करता है जो कि आपके गर्दन तक जा सकता है। इससे गर्दन में तेज दर्द हो सकता है इतना कि आप इसमें सर्वाइकल जैसा दर्द महसूस कर सकते हैं। इसके अलावा आपको ये दर्द पीठ और चेहरे के एक साइड में भी महसूस हो सकती है। इसलिए लंबे समय तक ऐसे बाल बना कर रखने से बचें।
4. आप गंजेपन की शिकार हो सकती हैं
ये सुन कर आपको हैरानी हो सकती है लेकिन बालों को एक तरह बांध कर रखने से आप गंजेपन की शिकार हो सकती हैं। जी हां, इस प्रकार के गंजेपन को ट्रैक्शन एलोपेसिया (Traction alopecia) कहते हैं। इसमें बालों में गंजापन हो सकता है। इससे आपके बाल क्षतिग्रस्त होने के साथ वहां की स्कैल्प भी चोटिल हो जाता है और बालों के रोम इतने क्षतिग्रस्त हो सकते हैं कि नए बाल नहीं निकल पाते हैं।
इसलिए आपको इन तमाम समस्याओं से बचने के लिए टाइट चोटी बनाने से बचना चाहिए। अगर पोनीटेल हेयर स्टाइल से आपको दर्द भी महसूस होता है तो, बालों में तेल लगाएं और बालों की खूब मालिश करें। कोशिश करें कि अपने बालों को प्राकृतिक नमी दें और फिर कुछ दिनों के लिए बालों में ढीले हेयर स्टाइल बनाएं या बाल खुले रखें।